गोरखपुर में बच्चों की मौत की सीबीआई जांच हो : आज़म

Update: 2017-08-14 07:54 GMT
रामपुर - समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खां ने अपने पुत्र की विधायकी खतरे में पडऩे के लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी है। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में बच्चों की ऑक्सीजन से कमी के कारण मौत को उन्होंने हत्या बताया है।
रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि गोरखपुर में मासूमों की हत्या हुई है। इस पर उन्होंने शोक भी व्यक्त किया। आजम खां ने कहा कि गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इतने बच्चों की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि अपराध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर का यह मामला मामला बहुत गंभीर है। इसी कारण इसकी सीबीआई से जाँच कराई जानी चाहिए। आजम खां ने आरोप लगाया कि इस घटना को हादसा बताकर सरकार मामले पर पर्दा डालने का काम कर रही है। इस दर्दनाक घटना के सभी दोषियों को क्रिमिनल एक्ट के तहत सजा मिलनी चाहिए।
रामपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद आजम खां ने कहा कि देश में हालात अच्छे नहीं हैं। हमें देश और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना है। समाजवादी पार्टी मजबूत होगी तो हम मजबूत होंगे। 
पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं करे, वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। आंदोलन का हमारा लंबा इतिहास रहा है। हम उसको दोहराने से जरा भी पीछे नहीं हटेंगे।

Similar News