महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह संपन्न

Update: 2017-10-10 08:12 GMT
वाराणसी:--
      आज राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार राम नाईक के द्वारा विभिन्न छात्र एवम छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं मैरिट सर्टिफिकेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां की आप सभी छात्र एवं छात्राएं अपने अपने क्षेत्रों में सकुशल एवं शौर्य वान बने।
साथ ही राज्यपाल ने बताया कि पूर्व में इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों की महान विभूतियों ने अपने दीक्षांत भाषण से विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है इन विभूतियों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, पुरुषोत्तम दास टंडन, सी राजगोपालचारी, जय प्रकाश पूर्व राष्ट्रपति, वराहगिरी वेंकट गिरी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री , इंद्रा गांधी , श्रीयुक्त प्रकाश , काका कालेकर, जगजीवन राम, भारत के चीफ जस्टिस आर एस पाठक मोतीलाल वोरा, भैरव सिंह शेखावत, टीवी राजेश्वर जस्टिस जेएस वर्मा जैसी महान विभूतियों ने दीक्षांत भाषण दिया है इसरो के पूर्व अध्यक्ष और प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मश्री डॉक्टर के राधाकृष्णन द्वारा भी दिया गया । इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में स्नातक 85 144 जिनमें से 37 898 छात्र एवं स्नातकोत्तर के 14749 इनमें से 4 677 छात्र एवं 10 072 छात्राएं समिलित हैं साथ में 39 शोध छात्र एवं छात्राओं को पीएचडी डिग्री की उपाधि से गौरवान्वित किया गया,
39 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली नैंसी बीएससी की छात्रा, कु० स्नेहा ओझा बीएससी कृषि, संयोगिता कुमारी सिंह बि लीफ, एल एल बी करिश्मा कलाम, कु० अंकिता एम ए अंग्रेजी, पूजा सिंह पत्रकारिता जनसंचार MA, शिवानी जैसवाल MBA इन सभी लोगों के साथ साथ दो खिलाड़ियों को भी गोल्ड मेडल दिया गया बिरलाल तिरंदाजी के क्षेत्र में एवं पूजा यादव भारोत्तोलन 69 kg, इन सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

 महेश पाण्डेय 

Similar News