डीडीयू और गया स्टेशन पर ऑपरेशन 'यात्री सुरक्षा' एवं 'सतर्क' के तहत सात गिरफ्तार
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर— पूर्व मध्य रेलवे, डीडीयू मंडल में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन 'यात्री सुरक्षा' एवं 'सतर्क' के तहत आज संयुक्त चेकिंग अभियान में आरपीएफ, सीपीडीएस, सीआईबी और जीआरपी की टीमों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए कुल सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
डीडीयू जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या 01/02 के पूर्वी दिशा में सुबह करीब 03:55 बजे गश्त के दौरान अभिषेक कुमार (22) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000/- है। अभियुक्त ने पूछताछ में मोबाइल चोरी की बात स्वीकार की, जिसके बाद डीडीयू जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसी क्रम में, डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 01/02 के हावड़ा छोर पर लगभग 08:05 बजे गश्त करते समय पंकज कुमार (27) और राहुल कुमार (31) को दो बैगों के साथ पकड़ा गया। बैगों की तलाशी में कुल 34.56 लीटर अंग्रेजी शराब (After Dark ब्रांड) बरामद हुई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹28,800/- आंकी गई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बिहार में अवैध बिक्री हेतु शराब ले जा रहे थे। उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर, गया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01A पर सुबह करीब 06:45 बजे गश्त के दौरान आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने चार युवकों — आर्यन कुमार (19), साहिल कुमार (22), बाबू कुमार (24) और अभिषेक कुमार (19) — को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। तलाशी में उनके पास से कुल 171 केन बीयर (85.5 लीटर) बरामद की गई, जिनकी कीमत लगभग ₹18,810/- बताई गई। सभी अभियुक्तों ने अवैध बिक्री हेतु बीयर ले जाने की बात स्वीकार की। उनके खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ऐसे अभियान निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया है।