सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की गाड़ियां टकराई, करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देख मची हड़बड़ी

Update: 2025-04-27 10:22 GMT

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले की कई गाड़ियों के आपस में टकराने की खबर आ रही है. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार इस हादसे में काफिले के कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. शुरुआती जांच में पता चला है कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर काफिले में हड़बड़ी मचने की बात सामने आ रही है. सांसद रामजीलाल सुमन इस हादसे के बाद गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो चुके हैं. काफिले की गाड़ी टकराने की ये घटना लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर चौराहा हाइव की बताई जा रही है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कि रामजीलाल सुमन की गाड़ियों पर करणी सेना ने टायर फेंके. इसको देखकर उनके काफ़िले के ड्राइवर्स ने गाड़ियों की रफ़्तार बढ़ा दी. उसी वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गईं. अलीगढ़ में करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के काफिले के ऊपर टायर फेंके गए हैं. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा के पास बड़ी तादाद में एकत्रित हुए थे करणी सेवा के कार्यकर्ता. टायर फेंकने से काफिले की गाड़ियों की रफ्तार बढ़ गई, जिससे गाड़ियां आपस में टकरा गईं. 

Similar News