राष्ट्रीय किसान मंच ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Update: 2025-04-27 07:51 GMT

लखनऊ.राष्ट्रीय किसान मंच ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पवन दुबे ने कहा कि मंच घटना की कठोर शब्दों में निंदा करता है। यह हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि हम इस दुःखद घटना में शहीद हुए सभी निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। राष्ट्रीय किसान मंच इस कठिन समय में सरकार द्वारा उठाए जा रहे हर आवश्यक कदम का पूर्ण समर्थन करता है और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।मंच के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की.मंच कि वरिष्ठ नीरा सक्सेना ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य ने देश के हर नागरिक के हृदय को आहत किया है। मंच इस हमले में शहीद हुए सभी निर्दोष नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और शोकाकुल परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद जैसी कायराना हरकतों के खिलाफ हमारी सहनशीलता की कोई सीमा नहीं है। हम इस लड़ाई में सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और आतंकवाद के विरुद्ध किसी भी प्रकार की सख्त कार्रवाई का पूर्ण समर्थन करते हैं। इस अवसर पर पंकज, रवि श्रीवास्तव, रोहित रमवापुरी, सौरभ, तानिश सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे.



Similar News