ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चन्दौली ( अलीनगर): खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीराम आवास इलाके के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना के वक्त घर में कोई भी परिजन मौजूद नहीं था। आग लगने और धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक घर का सारा सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुका था।
स्थानीय लोगों ने इस पूरे हादसे के लिए बिजली विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि हाईटेंशन लाइन की खराब स्थिति के बारे में कई बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत दी गई थी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी समस्या दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके न तो समय रहते तारों की मरम्मत कराई गई, न ही किसी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई।
मकान मालिक मुकेश कुमार का कहना है कि अगर समय रहते विभाग ने हाईटेंशन लाइन की सही तरीके से मरम्मत कर दी होती, तो आज यह बड़ी घटना टल सकती थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन स्थानीय बिजली विभाग की उदासीनता के कारण घटना घटी।बताया कि इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और अब वे न्याय और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।जानकारी मिलते ही हमेशा की तरह देरी से पहुंची फायर सर्विस की टीम ने हालात का जायजा लिया। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पा लिया था ।