अब तो हमहू छाती ठोक कय कही सकी थय हमरे सिर पर छत बाय.

Update: 2017-10-14 13:19 GMT
बस्ती- कप्तानगंज ब्लाॅक की ममता और बीना के खुशी के आंसू रूक नहीं रहे थे। इन महिलाओं की खुशी की वजह यह थी कि शनिवार को डीएम अरविंद कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उनके गांव में जाकर ममता को मिले आवास का उद्घाटन किया और बीना के आवास की नींव रखी। 
इस मौके पर ममता ने कहा, 'अभी तक छप्पर के मकान मय रहत रही...बरसात के दिन मय बहुत परेशानी उठावेक पड़त रहा लेकिन प्रधानमंत्री आवास मिलेक बाद सारी परेशानी खत्म होई गई, अब तो हम छाती ठोक के कहीं सकी थय की हमरे सिर पर छत बाय..।'
डीएम अरविंद कुमार सिंह सबसे पहले रानीपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ममता समेत तीन लाभार्थियों के मकान का उद्घाटन किया। इसके बाद विधि विधान से गृह प्रवेष कराया। इसके बाद डीएम लहिलवारा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पूजन भूमि कराकर बीना के मकान की नींद रखी। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में 16384 प्रधानंत्री आवास स्वीकृत हुए है। 15610 आवास के लिए पहली किश्त जारी हो चुकी है। 522 आवास पूर्ण हो चुके हैं। बाकी आवासों का काम प्रगति पर है। 

Similar News