टांडा अमरपुर में हुआ पीडीए जनपंचायत का आयोजन

Update: 2025-02-06 12:47 GMT


पीडीए को मजबूत करने का लिया संकल्प

बिलारी। समाजवादी पार्टी की ओर से जारी पीडीए जनपंचायत का क्षेत्र के ग्रामों में लगातार आयोजन हो रहा है, इसी क्रम में गुरूवार को क्षेत्र के ग्राम टांडा अमरपुर में टांडा अमरपुर सेक्टर की पीडीए जनपंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें सेक्टर के पदाधिकारियों, बूथ प्रभारियों समेत कार्यकर्ताओं ने पीडीए की मजबूती का संकल्प लिया। पीडीए जनपंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने पीडीए को मजबूत बनाने पर जोर दिया, कहा कि भाजपा सरकार लगातार पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक नाराज है और वह बदलाव चाहते है। कहा कि पीडीए की एकमात्र एक ऐसा रास्ता बना है, जोकि सभी के अधिकारों को संरक्षण करेगा। कहा कि पीडीए की एकता की बदौलत ही 2027 में सपा की पूर्णबहुमत से सरकार बनने जा रही है और कहा कि सरकार बनने पर पीडीए का विकास होगा और उनको हक दिलाया जाएगा। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में सेक्टर स्तरीय पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मकसद पीडीए को मजबूत बनाकर 2027 में सपा की सरकार बनाना है। इस दौरान मुख्य रूप से सेक्टर प्रभारी अमरेन्द्र चौधरी, सेक्टर प्रभारी मुजीब अहमद, जिला उपाध्यक्ष हाजी उसमान एडवोकेट, विजयवीर सिंह यादव, रजनीकान्त जाटव, आदित्य चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव, ग्राम प्रधान महबूब हुसैन सैफी, हाजी नन्हू मुल्लाजी, मौ0 आरिफ, उवैस पाशा, महाराम सैनी, जय सिंह जाटव, नबीसेन, मुन्ने इदरीसी, अल्लाबख्श, शरीफ, शाने आलम, मुस्तकीम, धर्मपाल सैनी, शफीन प्रधान , खेम सिंह जाटव, बाबू, शमशाद सलमानी, पप्पू इदरीसी, आले हसन मलिक, भोला प्रजापति, चरन सिंह पासी, आदि समेत पीडीए परिवार के लोग मौजूद रहे। वारिस पाशा बिलारी

Similar News