वाराणसी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दर्जन भर कार्यकर्ताओं की दीपावली की खुशी दोगुनी करने करने वाले हैं। गुरुवार को पीएम मोदी शाम चार से छह बजे के बीच अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फोन पर बात करेंगे। इस दौरान वह दीपावली की बधाई देने के साथ ही निकाय चुनाव को लेकर फीडबैक भी ले सकते हैं।
पीएम के फोन के मद्देनजर पार्टी से पीएमओ ने मंगलवार को ही क्षेत्रीय, महानगर, जिला इकाई सहित निकाय चुनाव के मद्देनजर बनाए गए मंडल और बूथ अध्यक्षों की सूची मांग ली थी। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी के मुताबिक संगठन ने बुधवार को पीएम के फोन आने की जानकारी दी है।
पीएम सभी इकाई सहित मंडल और बूथ अध्यक्ष में से किसी न किसी से बात जरूर करेंगे। करीब दर्जनभर लोगों को फोन आएगा। इस क्रम में सभी को गुरुवार के लिए सतर्क कर दिया गया है। विदित हो कि बनारस में बूथ अध्यक्ष 949, महानगर पदाधिकारी 24, मंडल अध्यक्ष 11 की संख्या में हैं।