सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को परम्परागत नियमित दिनचर्या निपटाने के बाद फरियादियों से मुलाकात की. जहां वे गोरखपुर शहर, ग्रामीण और आसपास के जिलों से आए करीब 200 फरियादियों से बारी-बारी मुलाकात की.
वहीं सीएम योगी ने पास खड़े प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने का निर्देश भी दिया. ज्यादातर लोग राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े मामलों को लेकर पहुंचे थे. इस बीच कुछ ऐसे लोग पहुंचे, जिन्हें योगी को सिर्फ दीपावली की शुभकानाएं देनी थी.
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिर्फ उन्हें ही भेजे जिनके हाथ में समस्या संबंधी आवेदन है. फरियादियों की कतार अभी भी लगी हुई है लेकिन अब उनके विशेष सचिव लोगों की समस्यायों को सुन रहे हैं.
बता दें, कि सीएम योगी द्वारा आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके विकास पर की चर्चा की. वही सीएम योगी दोपहर 2 बजे के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.