गोरखपुर में लड़की का अपहरण करने आया हिस्ट्रीशीटर, साथियों के साथ गिरफ्तार

Update: 2017-10-27 10:11 GMT
गोरखपुर -बेलघाट थाना क्षेत्र के बघैला गांव में एक लड़की का अपहरण करने आए अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह एवं उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवती के दादा की तहरीर पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
बेलघाट थाना क्षेत्र के बघेला निवासी नर्मदा प्रसाद दुबे के घर गुरुवार को दीपक तिवारी नाम का एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि आपके अंबेडकरनगर के केशवपुर के रिश्तेदार रघुराज मिश्र ने भेजा है। परिचय बताने के बाद लोगों ने चाय पानी दिया। उसके बाद दीपक ने दुबे की बहू से कहा की आपकी लड़की सपना ने मेरे मित्र राजन उर्फ लकी मिश्र से फोन पर बात की थी।
हम सपना को ले जाकर राजन के साथ शादी करेंगे। उसके इतना कहते ही मोटरसाइकिल से दो और लोग आ गए और घर में घुसकर सपना को पकड़ने लगे। उसके बाद परिजनों ने दीपक तिवारी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। इस दौरारन उसके दोनों साथी भाग लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि दीपक तिवारी हम लोगों को गोली मारने की धमकी दे रहा था।
पकड़े गए आरोपी दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इसमें अंबेडकर नगर जिले के सिंहपुर गांव निवासी सनी उर्फ शिव प्रकाश सिंह और आजमगढ़ जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के लछीरामपुर गांव निवासी राजन उर्फ लकी मिश्र हैं। 
जांच में पता चला कि पकड़े गए आरोपियों में सनी सिंह अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं और उसके विरुद्ध हत्या, लूट, बलवा, आर्म्स एक्ट, और हत्या के प्रयास सहित कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं।

Similar News