अलीगढ़ के थाना खैर इलाके में शुक्रवार को बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी के एक समर्थक को गोली मार दी गई. कुलदीप नामक युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर बीजेपी नेता मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल कुलदीप के पिता ने जानकारी दी कि एक दिन पहले कुलदीप जो पेशे से आढ़तिया भी हैं अपनी आढ़त पर ही बैठे हुए थे. तभी लाला पहलवान नाम का एक युवक वहां आया और कुलदीप से बातें करने लगा, बातों ही बातों में कुलदीप से लाला पहलवान ने कहना शुरू कर दिया कि वह बीजेपी के चेयरमैन प्रत्याशी अन्नू आजाद का समर्थक क्यों बना हुआ है.
वह उसके प्रत्याशी को समर्थन किया करें, बस इसी बात को लेकर बहस छिड़ गई और बातों ही बातों में मामला हाथापाई तक आ पहुंच गया. लाला पहलवान वहां से उस वक्त तो चला गया लेकिन शुक्रवार को जब कुलदीप अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रहा था तो ब्लॉक कॉलोनी स्थित घर के पास ही लाला पहलवान अपने अन्य साथियों को लेकर पहुंचा और पहले तो कुलदीप से हाथापाई की और उसके बाद कुलदीप को गोली मार दी. गोली कुलदीप के बाजू में लगी.
घटना को अंजाम देकर लाला व उसके साथी मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर कुलदीप के परिजन व अन्य लोगों की भीड़ पहुंच गई जो कि आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जिला अस्पताल ले आए जहां से उसको प्राथमिक उपचार दे कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर जिला अस्पताल में बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्रित हो गई.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पर इस तरह की गोली मारने की घटना करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि बताया जा रहा है कि लाला पहलवान और कुलदीप के बीच बात पैसे के लेनदेन से शुरू हुई थी जो कि पार्टी को समर्थन करने तक पहुंच गई.