मेजारोड में दिन दहाड़े लाखो की छिनैती : विजय तिवारी

Update: 2017-11-15 06:28 GMT
मेजा/इलाहाबाद:  मेजारोड में दिन दहाड़े लाखो की छिनैती।सूरत से घर वापस आ रहे ब्यक्ति से एक लाख रुपये छीन कर भागा पल्सर सवार युवक। सूरत से वापस घर आ रहे व्यक्ति दूधनाथ विश्वकर्मा ग्राम मिश्रीपुर गोमती में गुटका ले रहे थे तभी इक युवक आया उनको उनके बच्चे का नाम बता कर अपना फर्जी परिचय बताते हुए अचानक बैग छीन कर सिरसा मार्ग की तरफ अपने पल्सर बाइक से भाग निकला बैग में एक लाख कैस था। यह मामला मेजारोड के सोरांव के पास की।

Similar News