कानपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर को कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले मुक्ता नगर, कानपुर देहात में स्तिथ अखंड परमधाम गोशाला का निरीक्षण किया।
इसके अलावा उन्होंने लोगों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की गलत नीतियों की वजह से कानपुर का बहुत नुकसान हुआ है और यहां कारखाने बंद हो गए।
उन्होंने कहा, 'बीजेपी का नारा विकास, भाजपा और उनके प्रत्याशी आपके बीच आये हैं और समर्थन की अपील कर रहे हैं। लोगों को अयोध्या जाने में डर लगता था लेकिन अब अयोध्या में नगर निकाय का चुनाव हो रहे हैं।'
उन्होंने यह भी कहा कि सभी नगर निकाय इकाईयों में एलईडी लाइट लगेगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना है और बिजली की बचत होगी।