कानपुर - रतनलाल नगर चौकी में दलित महिला की पैरवी में गए भाजपाइयों और पुलिस में बहस हो गई। चौकी प्रभारी अच्छे लाल ने भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और लखनऊ जनसुनवाई केंद्र के प्रभारी आनंद राजपाल से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध जताने पर भाजपा नेता को थप्पड़ मार दिया और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। उत्तर और दक्षिण जिलाध्यक्ष के साथ कई पार्टी कार्यकर्ता वहां पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। कार्रवाई न होने पर महापौर के शपथ ग्रहण के बहिष्कार का एलान कर दिया। चौकी प्रभारी के निलंबन के बाद मामला शांत हुआ।
आनंद राजपाल की बेटी विधि राजपाल वार्ड-34 रतनलाल नगर से नवनिर्वाचित पार्षद हैं। वार्ड के महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी बेबी दिवाकर समेत अन्य महिलाओं के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बेबी ने केस्को में 11 हजार रुपये का बिल जमा कर रसीद प्राप्त ले ली। रसीद चौकी में जमा कर मुकदमे से नाम हटवाने को लेकर तीनों महिलाओं के साथ आनंद राजपाल सोमवार दोपहर रतनलाल नगर चौकी पहुंचे। जहां चौकी इंचार्ज अच्छे लाल से मामले में चार्जशीट लगाने की बात कहते हुए बाहर जाने को कहा।
इसको लेकर दोनों में वाद-विवाद शुरू हो गया। चौकी प्रभारी अच्छे लाल ने भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया और धक्का देते हुए कमरे में बंद कर दिया। भीड़ के हंगामा करने पर पुलिस कर्मियों ने सभी को चौकी से खदेड़ दिया। गुजैनी के कार्यकर्ता सुरेंद्र ने मामले की जानकारी पर क्षेत्रीय व संगठन के पदाधिकारियों को दे दी। भाजपाई चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिस से कई बार झड़प की नौबत तक आ गई है।
कुछ देर बाद उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने पहुंच कर फौरन कार्रवाई न होने पर महापौर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार की बात कह पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी अखिलेश कुमार ने दारोगा अच्छे लाल को निलंबित कर दिया और अन्य दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।