मेडल का सपना टूटा, योगेश्वर को हराने वाला पहलवान भी हारा

Update: 2016-08-21 19:37 GMT

रियो ओलंपिक के आखिरी दिन भारत के योगेश्वर दत्त मौजूदा एशियाई चैंम्पियन मंगोलिया के पहलवान मंदाखनारन गंजोरिज से हार गए। कुछ देर बाद क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के पहलवान रूस के पहलवान से हार गए। इस हार के साथ ही योगेश्वर ओलंपिक से बाहर हो गए।

मंगोलियाई पहलवान की हार से साफ हो गया है कि रियो से योगेश्‍वर बिना मेडल के लौटेंगे। 65 किलोग्राम वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती के में मंगोलिया के मंदाखनारन गंजोरिज ने भारतीय के योगेश्‍वर को 0-3 से हराया था। मैच के दौरान पहले पीरियड में योगेश्वर को चेतावनी मिली, फलस्वरूप गंजोरिज को एक अंक मिल गए।

दूसरे पीरियड में योगेश्वर ने अच्छा दांव खेला, लेकिन गैंजोरिग ने उनके दांव को पलटते हुए दो अंक हासिल कर लिए। योगेश्वर इसके बाद लाख कोशिशों के बावजूद कोई अंक हासिल नहीं कर सके और पहले राउंड से ही रियो ओलम्पिक से बाहर हो गए। मुकाबले से गंजोरिज को तीन क्लासिफिकेशन पॉइंट भी मिले, जबकि योगेश्वर को कोई अंक नहीं मिला।

Similar News