लखनऊ. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से हमेशा अजेय रहे बाहुबली विधायक अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह ने कांग्रेस का हाँथ थम लिया है. अपनी ख़राब सेहत के कारण अखिलेश सिंह ने अब खुद चुनाव न लड़ कर अपनी बेटी को विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में हमेशा ही कांग्रेस के आँखों की किरकिरी बने रहे अखिलेश सिंह पर बसपा, सपा और भाजपा ने डोरे डाले मगर प्रियंका गांधी के खुद की पहल के बाद अखिलेश की बेटी अदिति कांग्रेस में शामिल हो गयी. अब वह रायबरेली सदर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.