लखनऊ : (फ़िरोज़ अंसारी )बृजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा समाजवादी पार्टी द्वारा माननीय श्री गौरव जैन जी प्रदेश उपाध्यक्ष के आशीर्वाद और प्रयास व फ़िरोज़ अंसारी (जानसठ) के सम्पूर्ण सहयोग से श्री अरशद मालिक को समाजवादी युवजन सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया गया है,
जैसे ही अरशद मालिक प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा, के समर्थको को पता चला तमाम समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी, तमाम समर्थकों ने श्री अरशद मालिक का फूल मालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया,और मिठाइयां खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया।
अरशद मालिक के समर्थकों ने भारी भीड़ के साथ समाजवादी पार्टी के झंडों की छाया में, माननीय अखिलेश यादव ज़िंदाबाद, बृजेश यादव ज़िंदाबाद गौरव जैन ज़िंदाबाद, फ़िरोज़ अंसारी ज़िंदाबाद, अरशद मालिक ज़िंदाबाद के नारों के साथ भारी स्वागत कर समाजवादी पार्टी द्वारा अरशद मालिक को दिए गए सम्मान की सराहना की ,
अरशद मालिक ने समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जो सम्मान आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी , माननीय बृजेश यादव जी व माननीय गौरव जैन प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा द्वारा फ़िरोज़ अंसारी (जानसठ) के प्रयासों के बाद दिया गया है । मैं हार्दिक आभार व धन्यवाद करता हूँ उन्होंने कहा की इस ज़िम्मेदारी पर मैं अरशद मालिक पूरी मेहनत और लगन के साथ दिन रात काम करके समाज की सेवा करूंगा व अपने ज़िले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा किये गए बेजोड़ विकास का प्रचार प्रसार कर समाजवादी पार्टी को और मज़बूत करने का काम करूंगा ।
अरशद मालिक ने कहा की 2012 के बाद से उत्तर प्रदेश की तक़दीर ही बदल गयी, चहुंमुखी विकास चारो और दिखाई दे रहा है, इसी विकास के बल पर समाजवादी पार्टी 2017 में दोबारा आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है । स्वागत समारोह में मुख्य रूप से नियाज़ मखियाली,शादाब अख्तर,शकील सुलेमान,मोहम्मद गुफरान,डॉ ताजवर,जानमोहम्मद,अब्दुर्रहमान,मोहम्मद इमरान,नावेद हकीम,मज़ाहिर मलिक,मोहम्मद असगर,मोहम्मद अकरम,शहज़ाद,मोहम्मद फ़ुरक़ान,मोहम्मद साहिल,मोहम्मद वाजिद,डॉ कामिल त्यागी,डॉ नोशाद्,डॉ शाहनवाज़ अंसारी,डॉ राऊफुलहसन परवेज़ खान,मोनू कुरैशी, चाँद खाँ साब, रिज़वान अंसारी, शाहनवाज़ भाई, आदि ने एक दुसरे को मिठाइयां खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया इस दौरान सेकड़ो कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।