लखनऊ के गोमतीनगर के शहीद पथ स्थित हुसड़िया ओवर ब्रिज पर रविवार दोपहर कार में तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का एक हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ने के बाद लगभग 20 फीट सरकता चला गया। हादसे में कार सवार लखीमपुर निवासी डॉ. राकेश कुमार श्रीवास्तव व उनका ड्राइवर मनोज जख्मी हो गए। हादसे के चलते शहीद पथ पर जाम लग गया। हादसे में घायल डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव व उनके ड्राइवर मनोज को राम मनोहर लोहिया में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।