अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों ने चार साल में पॉकेट मनी के रूप में 8.78 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। इनमें संस्कृति राज्यमंत्री अरुण कुमारी कोरी ने सबसे ज्यादा 22.93 लाख रुपये पॉकेट मनी खर्च की।
दूसरे नंबर पर नगर विकास मंत्री आजम खां हैं जिन्होंने 22.86 लाख रुपये पॉकेट मनी खर्च की। लाखों रुपये पॉकेट मनी खर्च करने वाले मंत्रियों की लंबी फेहरिस्त है। दिलचस्प यह है कि लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बतौर पॉकेट मनी एक रुपया भी नहीं लिया।
इसका खुलासा विधानसभा में 23 अगस्त को भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना द्वारा पूछे गए एक सवाल से हुआ है। खन्ना ने जानना चाहा था कि वर्तमान मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बतौर पॉकेट मनी कितना खर्च किया है और मितव्ययिता की दृष्टि से इसमें कमी के लिए क्या उपाय किए गए हैं?
इसका खुलासा विधानसभा में 23 अगस्त को भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना द्वारा पूछे गए एक सवाल से हुआ है। खन्ना ने जानना चाहा था कि वर्तमान मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बतौर पॉकेट मनी कितना खर्च किया है और मितव्ययिता की दृष्टि से इसमें कमी के लिए क्या उपाय किए गए हैं?