बारिश के बाद IIT दिल्ली पहुंचे जॉन कैरी ने ली चुटकी, छात्रों से पूछा, नाव में आए हो क्या?
भारत आते ही बारिश के कारण गुड़गांव के जाम में फंसे अमेरिका के सचिव जॉन कैरी ने आज फिर दिल्ली की बारिश का सामना किया। यही वजह थी कि छात्रों से मुखातिब होने आईआईटी दिल्ली पहुंचे जॉन ने मजाक-मजाक में छात्रों से पूछ ही लिया कि क्या आप यहां नाव से आए हैं।
जॉन कैरी को छात्रों बातचीत के लिए 9:30 बजे दिल्ली पहुंचना था लेकिन वो फिर से दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के शिकार हो गए करीब डेढ़ घंटे लेट से पहुंचे। जॉन करीब 11 बजे आईआईटी दिल्ली पहुंचे।
यहां पहुंचकर उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर हुए वॉटर लॉगिंग पर चुटकी लेते हुए कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि आप सब यहां कैसे पहुंचे, आप सबको जरूर यहां पहुंचने के लिए नाव की जरूरत पड़ी होगी।' देखें वीडियो जब जॉन कैरी ने छात्रों से पूछा क्या नाव से आए हो?-
यहां पहुंचकर उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर हुए वॉटर लॉगिंग पर चुटकी लेते हुए कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि आप सब यहां कैसे पहुंचे, आप सबको जरूर यहां पहुंचने के लिए नाव की जरूरत पड़ी होगी।'
Have you (students)come here in boats,? asked US Secy of State John Kerry on his arrival at IIT-Delhi #DelhiRains pic.twitter.com/O9MW17Nvg5
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016
WATCH: Have you (students) come here in boats? Asked US Secretary of State John Kerry at IIT #DelhiRains pic.twitter.com/K13Qav6Bx4
— ANI (@ANI_news) August 31, 2016