जियो का सिम लेने से पहले ये देख लें, कहीं मामू न बन जाएं।।।।

Update: 2016-09-04 10:46 GMT

रिलायंस जियो के 4जी सिम की छिपी हुई बातें और शर्तें

5 सितंबर के बाद रिलायंस जियो सिम किसी भी रिटेलर से खरीदा जा सकता है, लेकिन हम आपको इसी कुछ छिपी हुई बातें बता रहे हैं। जियो के स्मार्ट ऑफर्स वाले इस सिम को खरीदने के लिए देशभर के स्मार्टफोन यूजर्स में काफी क्रेज है, लेकिन लॉन्चिंग के दौरान कुछ बातें पूरी तरह से क्लियर नहीं की गईं। हालांकि जब आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर टैरिफ डीटेल के बारे में पढ़ते हैं तो चीजें साफ हो जाती हैं।
कंपनी की ओर से कहा गया है कि ग्राहकों को 31 दिसंबर तक अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। हालांकि एक तरह से ऐसा नहीं है। दरअसल इसमें 4 जीबी की लिमिट है। ग्राहक अभी तक सिम से एक दिन में जितना चाहे डेटा यूज कर सकते थे, मगर नए ऑफर में एक दिन के लिए 4 जीबी डेटा की लिमिट होगी। 4 जीबी के बाद स्पीड घटकर 128Kbps हो जाएगी।

लॉन्चिंग के दौरान कहा गया था कि 50 रुपए में एक जीबी का इंटरनेट दिया जाएगा, जिसके साथ ही रात में यूजर्स अनलिमिटेड नेट यूज कर सकेंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि रात में इस अनलिमिटेड डेटा की टाइमिंग क्या रहेगी? कंपनी के नियम के मुताबिक आप रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड नेट यूज कर पाएंगे। यह सिर्फ तीन घंटे होते हैं जिसकी टाइमिंग भी बेहद अजीब है।

चार महीने के लिए मुफ्त रहेंगी सिम की असीमित सेवाएं

रिलायंस जियो का सिम ले चुके हैं या लेने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि इसकी असीमित सेवाएं अब 4 माह के लिए मुफ्त हैं। कारण, रिलायंस जियो के प्रिव्यू ऑफर के तहत सिम लेने पर आपको 90 दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट सेवाओं की बात कही गई थी।

साथ ही, HD voice call, HD video call, apps, data and SMS भी तीन महीने तक मुफ्त होने की बात थी। अब रिलायंस जियो का वेल्कम ऑफर भी लांच हो चुका है, इसमें 31 दिसंबर तक यानि 4 महीने क मुफ्त कॉल्स और असीमित इंटरनेट का लाभ मिलने की बात है।

खुशखबरी ये है कि 5 सितंबर से पहले रिलायंस जियो के प्रिव्यू ऑफर के तहत सिम ले चुके यूजर्स 5 सितंबर के बाद रिलायंस जियो के वेल्कम ऑफर में कन्वर्ट हो जाएंगे और उन्हें सभी असीमित सेवाएं 31 दिसंबर तक मिलेंगी। 5 सितंबर या उसके बाद सिम लेने वालों को वेल्कम ऑफर में सभी असीमित सेवाएं 31 दिसंबर तक मिलेंगी।

जानिए कहां-कहां मिलेगा रिलायंस जियो का सिम?

मौजूदा समय में जियो प्रिव्यू ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर, नार्थ कंट्री मॉल में स्थित रिलायंस मार्केट और डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर समेत सभी 4जी मोबाइल स्टोर में उपलब्ध होगा। सेमसंग, एलजी, माइक्रोमेक्स, YU, TCL, Alcatel, Panasonic, Karbon, Gionee, Lava, Xolo, Asus, HTC, Vivo and intex 4G के सभी ब्रांडेड स्टोर में भी जियो सिम उपलब्ध होगा।

ट्राइसिटी में किस सेक्टर में हैं शोरूम
चंडीगढ़ में Sec 22, Sec 7, Sec 32, Sec 35, Sec 46 and Elante Mall
मोहाली में Phase 1, 3B2 and North Country Mall.
पंचकूला में Sector 9 and Sec 20.

Similar News