राजधानी लखनऊ के थाना पारा के खुशहाल गंज के पास हरद्ववइया मोड़ पर हुई एक भीषण दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुआ। बलराम शर्मा (21) अपने हेल्पर के साथ मोहान जा रहे थे।बस को ओवर टेक करने की कोशिश में सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी दूर जाकर गिरा।क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया और नीचे दबे युवक को निकाला गया।