एटा: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पार्टी में चल रहे विवाद को लेकर कहा कि पार्टी में मतभेद है मगर मनभेद नहीं.
रामगोपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा 'मतभेद तो है पर मनभेद नहीं है.. किस पार्टी में मतभेद नहीं होते.' एसपी महासचिव ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यदि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव चाहेगे तो समान विचाराधारा के दलों के साथ कुछ सीटों पर तालमेल हो सकता है.
माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की कौमी एकता दल के एसपी में विलय को लेकर पार्टी नेताओं में मतभेद के बारे में रामगोपाल ने कहा कि इस संबंध में क्या बात हो रही है यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही बता पायेंगे क्योंकि इसमें अन्तिम निर्णय अभी होना है.
उन्होंने हाल ही में एसपी में लौटे अमर सिंह की कतिपय टिप्पणियों पर कुछ कहने से इंकार कर दिया. मगर जमीन पर अवैध कब्जों को लेकर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की नाराजगी पर कहा यह मामले प्रशासन की गलती के कारण है.
गौरक्षा के नाम पर गुजरात के उना और अन्य स्थानों पर दलितों पर हुए हमले के बाद दलितों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल के भाषण का जिक्र होने पर रामगोपाल ने तंज करते हुए कहा कि दलित अब काफी समझदार हो गये हैं.