आशु मालिक ने आजम को पसमांदा मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बता दिया और कहा कि आजम परिवारवाद के हिमायती हैं. खुद मंत्री बने फिर पत्नी को राज्यसभा भिजवाया और अब अपने बेटे को सियासत में ला रहे हैं.
सपा में आजम खान की खिलाफत करने वाले मुस्लिम नेताओं की वैसे तो कमी नहीं है मगर आशु मालिक जैसा खुल कर कोई नहीं बोला.