खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने अखनूर के पलांवाला सेक्टर के जोगमा में दो बार घुसपैठ की कोशिश की है। पांच दिन पहले बैट हमला कर स्नाइपर से भारतीय जवान को शहीद कर दिया। इसके बाद 2 सितंबर को जोगमा में ही पाकिस्तानी रेंजरों ने सीज फायर का उल्लंघन किया।
सूत्रों की मानें तो यह फायरिंग आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए थी। पुंछ जिले के बलनोई, मंडी, राजोरी जिले के गंभीर मुगलां, सेरी, पोखरा, नौशेरा, जम्मू के पलांवाला सेक्टर में एलओसी के उस पार पाकिस्तान की फारवर्ड पोस्टों पर करीब 30 आतंकियों का दल घात लगाकर बैठा हुआ है।
इसमें अधिकतर बैट टीम के आतंकी हैं। यह किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। लगातार खुफिया एजेंसियों के पास बैट हमलों की जानकारी पहुंच रही है।