नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कहा है कि वो बुलंदशहर गैंगरेप मामले की जांच जारी रखें।
न्यायालय ने कहा है कि सीबीआई पूरे विवाद पर काम कर रही है। न्यायालय ने अपने ही स्टे के ऑर्डर को संशोधित करते हुए कहा कि इस मामले पर सीबीआई जांच जारी रहेगी।
न्यायालय ने ही लगाई थी रोक बता दें कि इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए जांच पर रोक लगा दी थी।
न्यायालय ने यह आदेश उस अपील के बाद दिया था जिसमें रेप पीड़िता की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार और सरकार में मंत्री आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील की गई थी। आजम खान को पड़ी थी फटकार बीती सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आजम खान और राज्य सरकार दोनों को कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही मामले की जांच पर रोक लगाते हुए दोनों से ज वाब देने को कहा था।
इस दौरान सीबीआई की ओर से जांच पर लगी रोक का विरोध किया गया था और न्यायालय से मांग की गई थी कि जांच आगे बढ़ाई जाए।