फिर भदोही के नाम से जाना जाएगा संत रविदास नगर

Update: 2016-09-09 05:17 GMT

भदोही: उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही की सरकारी वेबसाइट एसआरडीनगर डाट एनआईसी डाट इन से बदल कर भदोही डाट एनआईसी डाट इन कर दिया गया है. इस सम्बंध में समाजवादी सरकार ने पहले ही फैसला लिया था.

जब प्रदेश में मायावती की सरकार बनी थी तो उन्होंने जिलों की नाम परिवर्तन मुहिम में भदोही का नाम बदल कर संतरविदास नगर रख दिया था. जबकि इस जिले का सृजन 1994 में मुलायम सिंह की तरफ से किया गया था.

छह माह पहले अखिलेश सरकार ने जनपद का नाम वापस करते हुए संतरविदास नगर से भदोही किया था. मुख्यमंत्री अखिलेश ने कालीन निर्यातकों की मांग पर जनपद का नाम बदलने का फैसला किया था. क्योंकि विदेशों में भदोही की कालीनें प्रसिद्ध है.

आपको बता दें कि भदोही की कालीन को जीआई का दर्जा मिला है. जिससे नाम बदलने की वजह से कालीन की ब्रांडिंग में निर्यातकों को दिक्कत आ रही थी.

Similar News