तहजीब के शहर लखनऊ ने ईद उल अजहा के मौके पर दुनियाभर के सामने मिसाल पेश की। बकरीद की नमाज शिया और सुन्नी समुदाय ने एक साथ पढ़ी वहीं खाने-पीने की व्यवस्था सिख और हिंदू भाइयों की तरफ से हुई।बीते साल शोल्डर टु शोल्डर ग्रुप की तरफ से ये शुरुआत की गई थी तब पहली बार शिया और सुन्नी समुदाय ने एक साथ नमाज अता की थी।नमाज के लिए शाहनजफ इमामबाड़े के लॉन में सुबह आठ बजे से ही जमात शुरू हो गई थी।इस दौरान शिया और सुन्नी दोनों समुदायों के उलमा में मौजूद रहे। मौलाना कल्बे सादिक ने तकरीर दी वहीं सुन्नी उलमा ने इमामत की।
इस मौके पर मुलायम सिंह की छोटी बहू और सोशल वर्क अपर्णा यादव भी मौजूद रहीं।
नमाज में सभी धर्मों की महिलाओं को भी बुलाया गया था। इस दौरान मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरि भी वहां पहुंचीं और उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को गले मिलकर बधाई दी।