लखनऊ. समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद पर यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमर सिंह का नाम न लेते हुए कहा कि वे पार्टी और सरकार में किसी बीच के आदमी को नहीं आने देंगे क्योंकि बीच के लोग बहुत गड़बड़ करते हैं. उन्होंने कहा कि वे नेताजी से कह चुके हैं कि जो बीच में आएगा उसे बाहर निकाल देंगे.
यूपी के सीएम अखिलेश यादव शुक्रवार को इंडिया टीवी द्वारा आयोजित चुनाव मंच कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा कहा कि उनकी वजह से परिवार में कोई झगड़ा नहीं हुआ है बल्कि जो झगड़ा है वह उनकी कुर्सी की वजह से हो रहा है.
गायत्री प्रजापति के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बेटा होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि नेता जी कभी नाराज हों. उन्होंने कहा कि अगर नेता जी चाहेंगे तो गायत्री प्रजापति को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है.
सीएम अखिलेश ने कहा कि वे कम उम्र होने की वजह से सरकार और पार्टी की भलाई के लिए कड़े फैसले लेते हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधान सभा चुनावों में पार्टी का झगड़ा नहीं बल्कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास का असर दिखेगा.
दीपक सिंघल को चीफ सेक्रेटरी पद से हटाये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि शिवपाल चाचा को पता है कि सिंघल को उनकी पोस्ट से क्यों हटाया गया है. उन्होंने कहा कि शिवपाल चाचा को पता था कि दीपक सिंघल हटाया गया और उन्हें लोगों को यह बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं जान सकता कि उनके और चाचा शिवपाल के बीच क्या बातें हुई. उन्होंने अपने चाचा शिवपाल के साथ किसी तरह के झगड़े से साफ़ इनकार किया. सीएम अखिलेश ने कहा कि कुछ असहमति हो सकती है लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी में किसी झगड़े को शुरू नहीं किया है.