लखनऊ-अखिलेश यादव के समर्थकों का कहना है-सीएम विकास पुरुष हैं,4 साल में बहुत काम किया अखिलेश जैसा विकास किसी भी राज्य के CM ने नहीं किया, नेताजी के खिलाफ कोई नहीं है सब नेताजी की बात मानते,नेताजी ने सबका सम्मान लौटाया,CM का भी सम्मान लौटाएं युवा कार्यकर्ता नेताजी से अपनी बात कहने आए हैं,नेताजी युवाओं की बात मानते हैं नेताजी निराश नहीं करेंगे,जब तक अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाते प्रदर्शन जारी रहेगा