सपा पर योगी का जोरदार हमला, कहा-समाजवादियों ने लोहिया को लहूलुहान कर दिया
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि ये आम जनमानस समाजवादी पार्टी का मतलब पहले ही समझ चुका है। उसे पता है कि ये एक पारिवार की पार्टी है, समाजवादी तो है ही नहीं। आदित्यनाथ ने कहा कि लोहिया की आत्मा को जितना लहूलुहान समाजवादी पार्टी ने किया है उतना कभी नहीं हुआ होगा। इसके बाद भी वह अपने आपको बेशर्मी के साथ समाजवादी कहते हैं।
डॉ.लोहियाजी ने कहा था कि समाजवादियों को संपत्ति और संतति से ऊपर उठना होगा। लेकिन दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश के समाजवादी संपत्ति और संतति के मोह में इतने फंस चुके हैं कि परिवार का झगड़ा ही कुरुक्षेत्र बन चुका है, उससे ही उभर नहीं पा रहे हैं। योगी ने कहा कि यह झगड़ा परिवार तक ही सीमित नहीं है। यह सत्ता की लूट का हिस्सा है कि कौन कितना लूट सकता है और कौन कितना लूट रहा है। इससे प्रदेश का कल्याण होंने वाला नहीं है। प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि लूट खसोट करने वालों और प्रदेश में गुंडाराज, अराजकता फैलाने वालों को इस बार पूरी तरह से दर किनार करना है।
वहीं अखिलेश द्वारा शिवपाल के खिलाफ लिए गए कड़े फैसले के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये एक हाई बोल्टेज ड्रामे का हिस्सा है। पहले मुख्तार अंसारी जैसे माफिया को पार्टी में शामिल करो फिर उसको बाहर का रास्ता दिखाओ जिससे आपकी एक ईमेज उभरे। अखिलेश द्वारा उस ईमेज को प्रस्तुत करने के लिए नौटंकी की जा रही है। केवल चुनाव को देखकर इस प्रकार की नौटंकी की जा रही है। जिस भी दिन इस सरकार के काले कारनामों का काला चिट्ठा खुलेगा कोई बाहर नहीं रहेगा, इनको कोई दूसरी जगह ढ़ूंढऩी पड़ेगी। अच्छा होगा इस पार्टी का नाम बदलकर परिवारवादी पार्टी कर देना चाहिए।