वोट के लिए नहीं बल्कि लोगों को राहत पहुचाने के लिए है डॉयल 100 सेवाः अखिलेश
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा वोट के लिए नहीं बल्कि लोगो को राहत पहुचाने के लिए है डॉयल 100 सेवा। बरसो तक काम आएगी ये सेवा। पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी है इस सेवा की सफलता। सपा में अमर सिंह के पद व अन्य राजनीतिक सवालो पे साधी चुप्पी। डॉयल 100 बिल्डिंग का निरिक्षण करने पहुचे थे सीएम।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज डायल 100 प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर और डीजीपी जावीद अहमद भी मौजूद थे। सीएम अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को तकनीक से जोड़ रहे हैं। समाजवादी सरकार ने लैपटॉप बांटकर युवाओं को तकनीक से जोड़ा हैं।
वहीं सीएम अखिलेश ने कहा कि डॉयल 100 से जनता को लाभ मिलेगा। जिससे प्रदेश के सभी गांव जुड़ जाएंगे. सीएम ने दावा किया कि डॉयल 100 से 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।
दरअसल, सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने चुनाव में जनता के बीच अपने कामों को लेकर जाने का फैसला किया है. इसलिए सीएम अखिलेश यादव अपने ड्रीम प्रोजक्टस जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। बता दें, कि सीएम अखिलेश यादव कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि जिस तरह कॉल करने के बाद 10 से 15 मिनट में एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंच जाती है। ठीक उसी तरह डायल 100 प्रोजेक्ट काम करेगा। यह भी कॉल करने के 15 मिनट के अंदर घटनास्थल तक पहुंचेगा।