भाजपा से निष्काषित हुए दया शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि वह पास्को एक्ट में दोषी बसपा नेताओं को वह बचा रहे हैं। इन नेताओं के खिलाफ अबतक चार्जशीट भी दाखिल नहीं किया गया है। पूर्व भाजपा नेता पत्नी स्वाति के साथ मऊ पहुंचे थे। इस दौरान वह अपने समर्थकों को स्वाति सिंह से मिलवा रहे थे। जहां उनके समर्थकों ने दोनों का जोरदार स्वागत किया।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने मायावती के खिलाफ टिप्पणी की थी। इस मामले में मायावती के कहने पर अखिलेश यादव ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई एजेंसियां लगा दी और उन्हें गिरफ्तार करा लिया। लेकिन जिन लोगों ने मेरी बेटी और पत्नी के खिलाफ टिप्पणी की उन्हें अखिलेश यादव-मायावती के कहने पर बचा रहे हैं। दया शंकर ने कहा कि ये बातें खुद मुख्यमंत्री अखिलेश स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी उन्होंने बुआ के कहने पर की है। इन सबसे के बावजूद पास्को एक्ट के आरोपी बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इतना ही नहीं इन नेताओं के खिलाफ अभी तक चार्जशीट भी दाखिल नहीं किया गया है क्योंकि सपा सरकार इन्हें बचा रही है।
वहीं स्वाति सिंह ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव रिश्तेदार को ही न्याय दिला सकते हैं तो वह भी उनको राखी बांधने के लिए तैयार हैं।