विधायक भावना झा लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट करने गई थी लेकिन लेने लगी सेल्फी

Update: 2016-09-22 05:38 GMT
बिहार के मधुबनी जिले में सोमवार को भयानक बस हादसा हुआ जब एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमे 23 लोगों की मौत हो गई थी। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने घटना को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है। इस बीच बेनीपट्टी की स्थानीय विधायक भावना झा भी वहां पहुंची। जहां पहुंचकर वो सेल्फी लेने लगी जिसके बाद उनकी सेल्फी लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।


वायरल हो रहे तस्वीर में भावना झा के पीछे घटनास्थल पर जुटे लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। उक्त सेल्फी तस्वीर को विधायक ने अपने फेसबुक वाल से भी शेयर किया है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स एप्प पर घटनास्थल पर विधायक भावना झा की सेल्फी की तस्वीर
#selfie_with_death_body हैस टैग के साथ जोर-शोर से शेयर किया जा रहा है।

यह भी चर्चा का विषय भी बना हुआ है कि मैडम मृत लोगों के परिजनों को संत्वाना देने पहुंचे थे या फिर सेल्फी लेने। स्थानीय लोग भी इस हरकत को लेकर निंदा करते हुए नज़र आ रहे हैं। फ़िलहाल देखना यह होगा की सेल्फी विवाद के बीच विधायक भावना झा क्या सफाई देती है।


Similar News