लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंडी परिषद के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम अखिलेश यादव ने अपने स्थान पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के करीबी राज्यमंत्री काशीनाथ यादव को चेयरमैन बनाया है।
जानकारी के अनुसार काशीनाथ यादव पूर्व एमएलसी भी हैं। हालांकि इस बार मुलायम सिंह यादव काशीनाथ यादव को एमएलसी चुनाव में नहीं भेज पाए थे। जिसकी भरपाई करते हुए मुलायम सिंह यादव ने काशीनाथ को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। इतना ही नहीं काशीनाथ को उत्तर प्रदेश सरकार का सलाहकार भी बनाया गया था।
किसानों की समस्याएं होंगी प्राथमिकता पर
मंडी परिषद के प्रेसिडेंट पद की जिम्मेदारी मिलने पर काशीनाथ यादव ने बातचीत में कहा कि किसानों की समस्या को वह पहले भी उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। काशीनाथ यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के लिए काफी काम किया है। अब उन कामों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है।