कनक महल में मनी स्वामी राम बालकदास की 33वीं पुण्यतिथि

Update: 2016-09-24 14:21 GMT
अयोध्या। (वासुदेव यादव )कनक महल मंदिर के पूर्वाचार्य रहे स्वामी रामबालकदास महाराज की 33वीं पुण्यतिथि शनिवार को मंदिर में धूमधाम से मनाई गई। 
     इस दौरान महात्यागी सम्प्रदाय डाकौर के पीठाधीश्वर स्वामी माधवाचार्य महाराज ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और उनको सिद्ध संत शिरोमणि बताया। उन्होंने कहा कि वे परमार्थ गौ संत सेवी रहे। जबकि मंदिर के महंत महात्यागी स्वामी सीतारामदास ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि वे भगवान राम के प्रिय रहे और आजीवन संत समाज की सेवा की और संत समाज को गौरवांवित किया। राघव मंदिर रामघाट के महंत कुलदीप दास महाराज ने श्री स्वामी को नमन करते हुए कहा कि वे आजीवन मानवता के लिए समर्पित रहे और संत समाज के हित में अनेकों कार्य किए। वे साधना भक्ति में सैदव लीन रहे और परमार्थ सेवा को विशेष महत्ता दी।

 इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास, अधिकारी राजकुमारदास, महंत चंद्रमादास,  महंत रामकृष्णदास, महंत बृजमोहनदास, महंत रामदास, परशुरामदास, महंत शंकरदास, महंत जगदीशदास, पंकज भाई साह, रामपाल भाई, वीरेंद्र मिश्र, महंत गरीबदास, महंत हनुमानदास आदि शामिल रहे। इस दौरान अयोध्या के संतों का विराट भंडारा आयोजित हुआ और महंत सीतारामदास महाराज द्वारा संत समाज का स्वागत भी किया गया।

Similar News