बरेली : (अशोक यादव )आज छटे राज्य स्तरीय मूक बधिर खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम बरेली में हुआ इस आयोजन में सभी खेलो में कानपूर की टीम प्रथम रही
बरेली की टीम ने दुतीय स्थान और वाराणसी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
पुरस्कार वितरण मुख्यातिथि वीरपाल सिंह यादव ने किया और मौजूद रहे श्री जफ़र बेग मलखान सिंह यादव यूथ बिर्गेड जिलाध्यक्ष अशोक यादव कोच अजय कश्यप् पंकज सुधाकर के नेतृत् में हुआ।