गाड़ियों का का‌फ‌िला लेकर इटावा पहुंचे प्रो.रामगोपाल, बोले- कमजोर न समझो मुझे, शिवपाल पर बरसे

Update: 2016-09-26 13:09 GMT
समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बीच सांसद प्रो. रामगोपाल सोमवार को खुलकर सामने आए। फिरोजाबाद से लेकर इटावा तक उन्होंने शक्ति प्रदर्शन कर खुद की ताकत दिखाई। करीब आठ सौ से अधिक गाड़ियों का काफिला लेकर वह इटावा पहुंचे थे। उन्होंने यहां पूरे विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी और बोले हमें  किसी से कमजोर न समझें। हम किसी  से कम नहीं है। उनके साथ उनके बेटे और सांसद अक्षय यादव भी थे।  
 

शिवपाल पर बरसे

प्रो.रामगोपाल ने प्रेस वार्ता कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अपने छोटे भाई पर निशाना साधा। इशारों ही इशारों में बोले, गलत तरीके से नेताओं का निष्कासन किया जा रहा है। सभी को पार्टी में फिर से वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने भांजे अरविंद प्रताप यादव के निष्कासन को भी गलत ठहराया। बोले, अरविंद पर कोई ऐसा आरोप नहीं है जिसके चलते उसे पार्टी से निकाला जा सके। यह सभी निष्कासन गलत तरीके से किए गए हैं।
 
 

दिलवाले हैं नेताजी

प्रो.रामगोपाल ने मुलायम सिंह यादव की भी खूब तारीफें की। बोले वह बड़े दिलवाले हैं। पार्टी में गलत कामों को जरूर रोकेंगे। निष्कासित नेताओं को भी वही वापस पार्टी में लाएंगे। उन्हाेंने भतीजे अखिलेश यादव की जमकर तरीफ भी की। बोले, अखिलेश बेहतरीन काम कर रहे हैं और अगले 25 साल तक वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। 

Similar News