डीएम ऑफिस में एसिड अटैक पीड़िता ने परिजनों ने साथ की आत्‍मदाह की कोशिश

Update: 2016-09-27 09:46 GMT
एटा.जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एसिड अटैक पीड़िता और उसके परिजनों ने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़िता सहायता राशि न मिलने से नाराज है। इस घटना के बाद से हड़कम्‍प मच गया। पुलिस ने इन्‍हें आत्‍मदाह करने से रोका। पीड़िता का आरोप है कि वो 5 माहीने से सहायता राशि के लिए दौड़ रही है, लकिन अभी तक उसे राशि नहीं मिली।

Similar News