गुरुवार को चार जिलों को नए बीएसए मिल गए हैं। बीएसए पीलीभीत जेपी सिंह को महाराजगंज का बीएसए बनाया गया है। वहीं महाराजगंज के बीएसए जावेद आलम आजमी को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया । महोबा के बीएसए मसऊद अख्तर अंसारी को पीलीभीत इसी पद पर भेजा गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में उप सचिव अमित कुमार को महोबा का बीएसए बनाया गया है। वहीं डायट-आजमगढ़ में वरिष्ठ प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को बीएसए शाहजहांपुर के पद पर तैनाती दी गई है और शाहजहांपुर के बीएसए राकेश कुमार को माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में उप सचिव बनाया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।