अरब सागर में दस संदिग्ध लोगों से लैस एक नाव देखे जाने की सूचना ने देश में हड़कंप मचा दिया है। मछुआरों की सूचना पर तटरक्षकों ने घेराबंदी की। मगर नौका पकड़ में नहीं आ सकी। फिलहाल संदिग्धों की खोज चल रही है।
संदिग्ध नौका की सुचना देने वाले मछुआरों ने बताया कि उसमें करीब दस लोग सवार रहे। उन्होंने हमें रोककर मुंबई जाने का रास्ता पूछा। जिस पर उनके आतंकी होने की शंका होने पर हमने तटरक्षक बल को सूचना दी।
भारत को आशंका है कि हमले से बौखलाया पाकिस्तानी जवाबी कार्रवाई कर सकता है। लिहाजा हर छोटी-बड़ी सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो जा रहे हैं।