50 विद्यार्थियों से लैपटॉप योजना के बारे में फीडबैक हासिल करेंगे मुख्यमंत्री
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सरकार की बहुचर्चित लैपटॉप वितरण योजना के लाभार्थी विद्यार्थियों से योजना के बारे में फीडबैक हासिल करेंगे। वह नौ अक्टूबर को पूर्वाह्न् 11.30 बजे अपने सरकारी आवास पर लैपटॉप पाने वाले 50 विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बारे में माध्यमिक शिक्षा विभाग को सूचना भेज दी है। समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणापत्र से जुड़ी लैपटॉप वितरण योजना अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम रही है। खुद अखिलेश यादव को इसका सूत्रधार माना जाता है। सरकार अब तक तकरीबन 14.5 लाख छात्रों को लैपटॉप बांट चुकी है। मुख्यमंत्री हर मंच से लैपटॉप वितरण योजना की खूबियां गिनाने से नहीं चूकते हैं। अब जबकि सरकार अगले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है तो माना जा रहा है कि वह चुनाव प्रचार अभियान में भी अपनी इस उपलब्धि का जोरशोर से बखान करेंगे। शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री अपनी पसंदीदा योजना के लाभार्थियों से योजना के बारे में खुद फीडबैक हासिल करना चाहते हैं। छात्रों से संवाद के आधार पर मुख्यमंत्री यह जानना चाहेंगे कि लैपटॉप पाने वाले विद्यार्थियों को समाजवादी सरकार की इस सौगात से किस तरह के फायदे मिले। इससे उनके करियर और सोच पर क्या प्रभाव पड़ा। लाभार्थी विद्यार्थियों और उनके परिवारीजनों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा।6नौ अक्टूबर को 50 विद्यार्थियों से योजना के बारे में फीडबैक हासिल करेंगे