शिवसेना सांसद पर स्याही फेंकने वालों को पीटकर किया अधमरा

Update: 2016-10-05 08:52 GMT
लखनऊ आए शिवसेना सांसद संजय राउत पर कुछ युवकों ने स्याही फेंक दी। बताया जा रहा है कि ये पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं। युवकों की इस हरकत से गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक गुट ने इन युवकों को पुलिस के सामने ही जमकर पीटा। इस घटना में एक युवक के सिर पर काफी चोटें आई हैं उसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत संगठन के गठन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए लखनऊ आए थे।

वह एयरपोर्ट से हजरतगंज के वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां से निकलते वक्त उन पर स्याही फेंक दी गई। स्याही फेंकते ही वहां मारपीट शुरू होगी। आरोपी युवकों ने भागने की कोशिश की तबतक पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुरी तरह पीटा। मौके पर मौजूद पुलिस ने बचाने की कोशिश की तब तक एक युवक के सिर पर काफी चोट आ गई और खून बहने लगा। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया वहीं उसके साथियों को हिरासत में ले लिया।

Similar News