वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, कटवाने, दो दिन का विशेष पुनरीक्षण अभियान आज से

Update: 2016-10-08 02:17 GMT
अगर आपकी या आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई है और अभी तक वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है तो शनिवार व रविवार को आपके लिए मौका है। अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पहुंचें, वहां आपके बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) मौजूद रहेंगे। भरें फार्म छह या सात व आठ उनके पास वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए फार्म संख्या 6, फार्म संख्या 7 और फार्म संख्या 8 उपलब्ध रहेंगे। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए फार्म संख्या 6 भरना होगा, नाम कटवाने के लिए फार्म संख्या 7 और अगर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है लेकिन नाम में कोई त्रुटि है या उम्र गलत लिखी है अथवा अन्य विवरण गड़बड़ है तो उसमें संशोधन करवाने के लिए फार्म संख्या 8 भरना होगा। प्रदेश के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को पूरे प्रदेश में कुल एक लाख 47 हजार 148 बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) अपने-अपने पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी बीएलओ के पास क्षेत्र की वोटर लिस्ट भी उपलब्ध रहेगी, आप वोटर लिस्ट में अपना, अपने परिजनों का नाम है कि नहीं इसकी पड़ताल भी मौके पर ही कर सकते हैं। आपकी मदद के लिए राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट भी मौके पर मौजूद रहेंगे। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेतृत्व से अपील की गयी है कि वह अपने बूथ लेबल एजेण्ट इन दो दिनों के दौरान पोलिंग बूथ पर तैनात करवाएं। श्री सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceoup.nic.in पर उपलब्ध मोबाइल एप के जरिए या आनलाइन भी इण्टरनेट के जरिए इच्छुक लोग अपनी वोटर लिस्ट की पड़ताल कर सकते हैं। इन दो दिनों के विशेष पुनरीक्षण अभियान का रेडियो चैनलों पर भी प्रचार करवाया जा रहा है, इसके अलावा फेसबुक ने भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए पहल की है।

Similar News