भारतीय सेना से डरी पाक सेना ने बढ़ाई हाफिज और सलाउद्दीन की सुरक्षा

Update: 2016-10-10 01:32 GMT

देश में भले ही सर्जिकल स्ट्राइक के सुबूत मांगे जा रहे हों, मगर इसक खौफ सरहद पार के पाक हुक्मरानों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। पीओके की तरह कहीं पाकिस्तान में किसी रात भारतीय सेना घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक न  कर दे, इस डर से पाकिस्तान सरकार ने आतंक के आकाओं की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने लश्कर-ए-तैयबा मुखिया हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिद्दीन सरगना सलाउद्दीन को अपने सुरक्षा घेरे में लिया है। ताकि कहीं भारतीय सेना इन आकाओं को न मार गिरा पाए। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने सभी आतंकी संगठनों के मुखिया को अब ज्यादा चौकन्ना रहने की हिदायत दी है। सीमा पार गुर्गों से ही संपर्क में रहने को कहा गया है। पाकिस्तानी सेना को डर है कि अगर भारतीय सेना की भविष्य में किसी कैंप पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई और कोई आतंकी सरगना हाथ लगा तो दुनिया के सामने खुद के पाक साफ रहने के दावे की पोल खुल जाएगी। यही वजह है कि पाकिस्तान सेना अब अपने सुरक्षा घेरे में आतंकी सरगनाओं को ले रही है। 

Similar News