नेताजी ने सपाइयों को दी काम करने की नसीहत,नेताओं के ईर्द-गिर्द नारे न लगाए
लखनऊ : सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव कार्यकर्ताओं से खासे नाराज दिखे और कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच नहीं जाते। उनके काम नहीं करते हैं। वह सिर्फ बड़े नेताओं के ईर्द-गिर्द नारे लगाने में व्यस्त रहते हैं। सपा सुप्रीमो ने लोहिया पार्क में आज डॉ लोहिया को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री शिवपाल सिंह यादव ,मंत्री ओम प्रकाश सिंह, अहमद हसन भी मौजूद रहे। लोहिया पार्क पहुंचकर मुलायम ने सबसे पहले डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने की नसीहत दी।