क्या दो भागों में बंटी समाजवादी पार्टी?

Update: 2016-10-12 09:54 GMT

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के पोस्टरों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ प्रमुख स्थान पाने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अब शायद नेताओं कि पसंद नहीं रहे। चाचा भतीजे कि लड़ाई ने पार्टी को दो भागों में बांट कर रख दिया है। जिले के विधायकों द्वारा शहर भर में लगाए गए ताज़ा पोस्टर इस बात कि गवाही दे रहे हैं कि अब शिवपाल सिंह यादव उनके लिए पराये हो चुके हैं।

समाजवादी के सदर विधायक धर्मराज यादव उर्फ़ सुरेश यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले एमएलसी राजेश यादव 'राजू' द्वारा जो ताज़ा पोस्टर लगाये गए हैं। उसमें अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को तो प्रमुखता से स्थान दिया गया है मगर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव इसमें से नदारद दिखाई देते हैं।

इस मामले में वह नेता भी बोलने को तैयार नहीं है जिनके द्वारा यह पोस्टर लगाये गए हैं। मगर ऐसे में यह सवाल जरूर खड़ा होता हैं कि मिशन 2017 के लिए सत्ता में पुनर्वापसी का ढोल पीट रही समाजवादी पार्टी क्या ऐसे करेगी सत्ता में पुनर्वापसी। चाचा -भतीजे की लड़ाई में अलग-अलग गुटों में दिखाई दे रहे सपा कार्यकर्ता आखिर किसको हराएंगे। यहां तो वह अपने आप से ही लड़ते दिखाई दे रहे हैं।

मामला कुछ भी हो मगर इन ताजा पोस्टरों ने समाजवादी पार्टी को जनता की नजरों में दो खेमों में बांट ही दिया है।
देखना है कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आखिर अपनी ही पार्टी के ऐसे विधायकों से कैसे निपटते हैं ।

Similar News