बहराइच में प्रतिमा विसर्जन पर बवाल, पूरे गांव को आग लगाई, बच्ची‌ ‌जिंदा जली

Update: 2016-10-13 16:07 GMT

बहराइच के फखरपुर के ततेहरा गांव में गुरूवार शाम को प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पत्‍थर फेंके जाने पर बवाल हो गया। दो समुदायों के बीच पथराव के बाद जमकर आगजनी हुई। बवालियों ने गांव के 39 घरों को आग के हवाले कर दिया, जिससे कि अफरा-तफरी मच गई। आगजनी में छह वर्ष की एक बच्ची जिंदा जल गई।

फखरपुर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के ततेहरा गुम्मापुरवा से गुजरने के दौरान शाम को अराजक तत्वों ने पत्थर फेंके। इसको लेकर विवाद हो गया।

देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया जिसमें दर्जन भर लोगों को चोट आई। इसी बीच भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने एक धर्मस्थल को क्षतिग्रस्त कर छप्पर को आग के हवाले कर दिया।

इस पर दूसरे समुदाय के लोग भी भड़क उठे। उन्होंने गांव में आगजनी कर दी। एक-एक कई मकानों को आग के हवाले कर दिया। चीख पुकार मच गई। एक घंटे बाद फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे। जैसे-तैसे पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि स्थि‌ति अभी भी तनावपूर्ण है।बवाल से ग्रामीण दहशतजदा हैं। स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।


Similar News