पत्थरों वाली जगह का हुआ सही इस्तेमाल

Update: 2016-10-14 14:10 GMT
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा क‌ि 1090 दूसरे प्रदेशों में भी उदाहरण बनी है। उन्होंने कहा क‌ि 1090 की वजह से नवनीत सिकेरा को कुछ नुकसान भी हुआ। उनकी पोस्ट‌िंग 1090 में ही रही। वह जाना भी चाहते थे पर अच्छा अधिकारी यहां बना रहे तो क्या दिक्कत है। 

सीएम ने कहा क‌ि पत्थरों की जगह खाली पड़ी थी उसका सही इस्तेमाल हो गया। अब ये चौराहा 1090 के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने ये भी कहा क‌ि डीजीपी से कहूंगा कि इंतजाम ठीक हों तो वहां से आइसक्रीम के ठेलों को न हटवाएं। रिवरफ्रंट बनने के बाद सबसे अच्छी जगह 1090 दिखाई देगी।

मायावती का नाम न लेते हुए अखिलेश ने कहा क‌ि उन्होंने बेटियों के लिए नहीं सोचा जबक‌ि वो खुद बेटी हैं। उन्होंने कहा मैं दो बेटियों और एक पत्नी के बीच रहता हूं और खुद समझ सकता हूं कि उन्हें कोई तकलीफ होगी तो कहां जाएंगी। 


अखिलेश ने कहा क‌ि डायल 100 हेल्पलाइन में भी हमने महिलाओं को रखा है क्योंकि पुरुष तो चिड़चिड़ाकर बात कर सकते हैं लेकिन महिलाएं और बेटियां हैं तो ठीक से बात करेंगी।

सीएम ने कहा जब चुनाव आएगा तब जरूरी नहीं क‌ि काम और विकास की बात की जाए इसलिए कहूंगा क‌ि उन दलों को मौका मिले जिन्होंने प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया। जितना काम सपा ने किया है उतना दूसरी सरकारें नहीं कर सकती हैं।

Similar News